भोपाल, 8 मई (आईएएनएस)। भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र में भोपाल के विकास का खाका पेश किया गया है, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शासनकाल को याद कर बंटाधार की संज्ञा दी गई है।
भोपाल में मतदान तिथि 12 मई से चार दिन पहले भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने संकल्प-पत्र जारी किया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे सहित अन्य नेता मौजूद थे।
संकल्प-पत्र में कहा गया है, “वर्ष 2003 तक भोपाल बेहाल, बदहाल बुनियादी सुविधाओं का शहर था। राजधानी भोपाल मे गायब बिजली, रहवासी एवं व्यवसायिक इलाकों तक की सड़कें गड्ढों से भरी थीं। पानी का संकट था। बढ़ते अपराध की घटनाएं सरेआम थीं। शिक्षा व रोजागर के न अवसर थे और न साधन। वहीं झिरन्या कांड का एके47 का जखीरा, लश्कर-ए-तैयबा का प्रशिक्षण, चुनाव को मैनेज कराना, लालू को गुरु मानना, तत्कालीन लोकायुक्त की टिप्पणी कि यह अलीबाबा और 40 चोर की सरकार है।”
संकल्प पत्र में क्षेत्र के विकास, रोजगार के अवसर दिलाए जाने का वादा भी किया गया है।