भोपाल– भोपाल शहर में नए महापौर आलोक शर्मा के पद पर आते ही शहर के अतिक्रमण और सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है.सबसे महत्वपूर्ण दैनिक बाजारों में बेजा कब्जे और अवैध होर्डिंग हटाने का कार्य है.जिस हिसाब से होर्डिंग हटाये जा रहे हैं उससे तो यह देखने में आ रहा है की सभी होर्डिंग अवैध ही थे.
इस खेल में पूर्व महापौर और पार्षदों ने जम कर माल कमाया.अब देखना यह है की कहीं इन्हीं स्थानों पर दोबारा तो होर्डिंग नहीं लग जायेंगे.यदि लगे तो नए महापौर का मंतव्य स्पष्ट हो जाएगा.सवाल यह उठ रहा है की इतने होर्डिंग आखिर किसकी शह पर लगे हुए थे,क्या इनकी जांच करवाई जायेगी या अपनों को उपकृत करने का नया खेल शुरू किया जा रहा है.जो भी हो भोपाल की सुन्दरता तो निखर रही है आगे देखना है की फिर से होर्डिंग लगते हैं या सही में शुचिता देखने को मिलती है.