भोपाल- बरखेड़ी स्थित सीएम राइज रशीदिया स्कूल में गुरुवार सुबह स्टूडेंट्स के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। एक शिक्षक आशुतोष पांडेय पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।
स्कूल की एक छात्रा की मां ने बताया कि शिक्षक उनकी बेटी को दीवार के सहारे हाथ के बल खड़े होने के लिए कहता है, जिससे उसके कपड़े खिसक जाते हैं। वह अक्सर उससे अनुचित बातें करता है।
परिजन स्कूल में कार्रवाई की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। बड़ी संख्या में अन्य पेरेंट्स भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। स्कूल प्रिंसिपल केडी श्रीवास्तव ने पुलिस को बुलाकर आरोपी शिक्षक को सौंप दिया।