भोपाल-मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि जिस नंबर से फोन आया था वह भारत का नहीं, बल्कि दुबई का है. इसी नंबर से एक बार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव को धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने खुद का दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर का आदमी बताया था. इस मामले की शिकायत टीटी नगर थाने में की गई थी. इस मामले में पुलिस अभी और छानबीन कर रही है.
गौरतलब है कि हाल ही में सांसद प्रज्ञा ठाकुर को धमकी भरा फोन आया था. फोन करने वाले ने उन्हें कहा था कि तुम्हारी हत्या होने वाली है. तुम्हें सूचना देनी थी तो दे दी. आरोपी ने कहा कि वह इसकी जानकारी एडवांस में दे रहा है. इसके बाद सांसद प्रज्ञा ने अज्ञात आरोपी से उसका नाम पूछा तो उसने कहा कि वह इकबाल कासकर का आदमी है. उससे कहा गया है कि सांसद प्रज्ञा की हत्या करनी है. आरोपी ने किसी बात पर सांसद प्रज्ञा से कहा- ‘एक्शन का रिएक्शन देख लेना, फिर बात करना, समझ आएगी. आरोपी ने कहा कि मुसलमान के ऊपर जहर उगलना, मुसलमान को टारगेट बनाना बंद कर दो.’