नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि भोपाल रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नम्बर-6 का निर्माण शीघ्र पूरा किया जायेगा। प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिये सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जायेंगी। श्री गौर ने आज भोपाल रेलवे स्टेशन पहुँचकर नगर निगम, रेलवे एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कार्य की प्रगति के संबंध में चर्चा की। प्लेटफार्म नम्बर-6 के निर्माण पर लगभग 6 करोड़ का खर्च आयेगा।
श्री गौर ने बताया कि राजधानी के मुख्य रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों और यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण लम्बे समय से एक अतिरिक्त रेलवे प्लेटफार्म की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के संबंध में रेलवे मंत्रालय, नई दिल्ली में भी कई बार चर्चा की गई। श्री गौर ने भोपाल से दिल्ली चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को हबीबगंज तक चलाए जाने के संबंध में भी रेलवे अधिकारियों से चर्चा की।
डीआरएम श्री राजीव चौधरी ने बताया कि प्लेटफार्म नम्बर-6 को बनाने के लिये जिला प्रशासन और नगर निगम से लगातार सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक चरण में इस प्लेटफार्म से भोपाल से शुरू होने वाली गाड़ियों को चलाया जायेगा। इसके साथ ही अन्य प्लेटफार्म पर यात्रियों के दबाव को कम करने के लिये एक अतिरिक्त पुल का भी निर्माण किया जायेगा। अब तक प्लेटफार्म निर्माण पर डेढ़ करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने स्टेशन से लगी दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने पर भी चर्चा की। श्री चौधरी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास व्यवस्थित कार-पार्किंग की भी पर्याप्त जगह रखी जायेगी। नगर निगम के अधिकारियों ने स्टेशन के पास आधुनिक सुलभ कॉम्पलेक्स बनाये जाने के प्रस्ताव की जानकारी दी।