भोपाल-मध्य प्रदेश के पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। पीपुल्स ग्रुप पर फॉरेंन फंडिंग में गड़बड़ियों के आरोप हैं, जिसकी जांच की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने सुबह 6.30 बजे ग्रुप के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है।मध्य प्रदेश पीपुल्स ग्रुप पर फॉरेन फंडिंग में गड़बड़ी के आरोपों की जांच करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने गुरुवार सुबह 6ः30 बजे ग्रुप के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है।
पीपुल्स ग्रुप के कॉलेज, न्यूज पेपर के कार्यालय समेत अन्य कई ठिकानों पर गुरुवार सुबह ईडी की टीमों ने अलग-अलग एक साथ छापा मारा। जानकारी के अनुसार पीपुल्स ग्रुप पर विदेशी फंडिंग को लेकर शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है। इससे पहले भी पीपुल्स ग्रुप पर टैक्स चोरी के मामले में आयकर की टीम ने छापा मारा था। पीपुल्स ग्रुप के भोपाल, इंदौर, मुंबई के ऑफिस पर छापे में करोड़ों रुपये की कर चोरी की बात सामने आई थी। पीपुल्स ग्रुप समाचार पत्र के साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन करता है। फिलहाल भोपाल में पीपुल्स ग्रुप के कई ठिकानों पर ईडी की जांच जारी है।