भोपाल, 16 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने भोपाल में एक मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने के पीछे सरकार को बदनाम करने की साजिश की आशंका जताई है। पुलिस को इसकी जांच का निर्देश दिया गया है।
शर्मा ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, “आरोपी को किराए पर मकान दिया गया था। मकान जिस महिला और एक अन्य ने दिलाया था, वह भाजपा से जुड़े हैं। कहीं यह मामला सरकार को बदनाम करने की कोशिश की साजिश का हिस्सा तो नहीं है, इसकी जांच के लिए पुलिस को कहा गया है।”
राज्य सरकार के मंत्री शर्मा का यह बयान तब आया है, जब भाजपा मासूमों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर आंदोलन कर रही है। साथ ही सरकार पर कानून व्यवस्था न संभाल पाने का आरोप लगा रही है।
बीते हफ्ते कमलानगर थाना क्षेत्र की मंडवा बस्ती में रहने वाले परिवार की आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले के आरोपी विष्णु प्रसाद को खंडवा से गिरफ्तार किया गया था, वह जेल में है। उसके खिलाफ चालान अदालत में पेश किया जा चुका है।