भोपाल, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में दो साथियों के साथ हुई मारपीट के विरोध में चल रही जूनियर डाक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सुरक्षा सहित अन्य मांगे मान लिए जाने के बाद शुक्रवार को खत्म हो गई।
हमीदिया अस्पताल में बुधवार को एक मरीज के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात दो जूनियर डाक्टरों की पिटाई की थी, इस घटना के विरोध में गुरुवार से गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के जूनियर डाक्टर हड़ताल पर चले गए। इस हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह गड़बड़ा गई थी।
जूनियर डाक्टर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा. आदित्य लूनावत ने बताया कि कॉलेज काउंसिल के साथ हुई बैठक में उनकी सुरक्षा संबंधी मांग मान ली गई है, वहीं डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है। लिहाजा वे काम पर लौट रहे है।
हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डा. डी. के. पाल का कहना है कि अस्पताल परिसर में सुरक्षा के प्रबंध किए जाने का जूनियर डाक्टरों को भरोसा दिलाया गया है। इसके लिए पुलिस जवानों की तैनाती होगी।