रविवार सुबह भोपाल के संभागायुक्त गुलशन बामरा और पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर को मुख्यमंत्री आवास में तलब कर लिया और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद सीएम ने शिवाजी नगर स्थित महिला के निवास पहुंचकर भेंट की और स्वास्थ्य का हालचाल पूछा। मुख्यमंत्री ने घायल महिला को एक लाख रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की।
सीएम ने कहा कि पीड़ित महिला का साहस सराहनीय है। उसने बदमाशों की आपत्तिजनक हरकत पर हिम्मत से मुकाबला किया। राज्य शासन द्वारा महिला का उपचार करवाया जाएगा। अन्याय का प्रतिकार करना अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का काम है। इस नाते महिला का साहस अन्य महिलाओं के लिए प्रेरक भी है। महिला के बेटा और बेटी पढ़ते हैं। उनके सहयोग के लिए भी जिला कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
भोपाल- राजधानी के टीटी नगर में बाइक सवार महिला को ब्लेड मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले तीनों आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएम शिवराज की पहल पर आरोपी बादशाह के रोशनपुरा स्थित घर तोड़ दिया गया है। पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई की है। सीएम खुद पीडिता से मिलने पहुंचे थे और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।