भोपाल-मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले तीन चार-दिनों से बारिश का दौर जारी है। बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्यभर में नदी-नाले उफान पर हैं। राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में भी बारिश के कारण निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं.
भोपाल में सड़कें लबालब हैं। कई जगहों पर तीन फीट तक पानी जमा हो गए हैं। भोपाल में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। बड़ा तालाब लबाबाब भरा हुआ है। भोपाल में अब तक 39.2 इंच बारिश हो गई है। रात में ही 4 इंच बारिश हो गई थी, जबकि 24 घंटे में 4.5 इंच पानी गिरा। कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए।