भोपाल, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रविवार को यहां ‘विजन भोपाल’ जारी किया, जिसमें उन्होंने भोपाल को प्रदूषणमुक्त और हरियालीयुक्त शहर बनाने का वादा किया है। साथ ही उन्होंने ‘समृद्घ भोपाल-समर्थ भोपाल’ बनाने की भी बात कही है।
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में जारी किए गए ‘विजन भोपाल’ में दिग्विजय ने इस शहर के ऐतिहासिक महत्व के साथ ही यहां के नगर व जल संसाधन नियोजन के कौशल को विश्व की समृद्घ धरोहर बताया है। इसमें भोपाल की 30 हजार साल की जीवंतता का भी उल्लेख है। इसमें कहा गया है कि भोपाल परिक्षेत्र निवास के लिए सबसे उपयुक्त रहा है, और इस बात का अनुभव आज भी यहां के ठहराव व सकारात्मकता में किया जा सकता है।
‘विजन भोपाल’ में विशिष्ट सांस्कृतिक धरोहर और यहां के सौहार्द्र को अक्षुण्य बनाए रखने का सपना संजोया गया है। साथ ही राजधानी के संतुलित विकास और युवाओं को यथायोग्य रोजगार के अवसर और आधारभूत संरचना निर्माण के वादे किए गए हैं। शहर को अत्याधुनिक बनाने के साथ आम आदमी की आमदनी बढ़ाने की दिशा में प्रयास करने का भी जिक्र है। व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा, और किसानों को आधुनिक सुविधाओं और बाजार से जोड़ा जाएगा।
इस घोषणा-पत्र में शहर को टूरिस्ट हब बनाने, त्वरित हवाई सेवा, आसपास के बड़े शहरों को कॉरिडोर के माध्यम से जोड़ने (भोपाल राज्य राजधानी क्षेत्र), किसान सिटी-फूड प्रोसेसिंग यूनिट, उद्यानिकी सेंटर, उत्कृष्ट शिक्षा, उत्तम रोजगार के अवसर देने के वादे किए गए हैं।
इसके अलावा कामकाजी महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान कला को अहमियत, कलाकारों को सहूलियत, आर्ट सिटी, फिल्म सिटी, मेगा लॉजिस्टिक एंड वेयर हाउस जोन, भोपाल जॉब पोर्टल के वादे किए गए हैं।
सिंह ने ‘विजन भोपाल’ में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, हर वार्ड में फ्री हेल्थ सेंटर खोलने का वादा किया है। इसके अलावा स्पोर्ट हब, प्रतिभाओं को सम्मान, जन अनुकूल यातायात प्रणाली, सबको साफ जल, सबका बेहतर कल, हर घर को नर्मदा जल की सुविधा देने की भी बात की गई है।
घोषणा-पत्र में शहर में जल और कचरा प्रबंधन नीति, बेघरों को घर, असहायों को सहायता, महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गो की सुरक्षा सुनिश्चित कराने तथा जल संरक्षण के लिए तालाबों के संरक्षण पर जोर देने का वादा किया गया है।