भोपाल– शहर के मोतीनगर बस्ती में रविवार सुबह 5 बजे से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दोपहर 2 बजे खत्म हुई। इस दौरान 110 दुकानें गिरा दी गईं और मलबा हटाने का काम अभी जारी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक किलोमीटर के दायरे में बैरिकेड्स लगाकर आवाजाही पर रोक लगा दी, जिसे दोपहर 12:30 बजे हटा दिया गया। सुभाषनगर ब्रिज को भी अस्थायी रूप से बंद रखा गया, और मीडिया को भी इलाके में जाने की अनुमति नहीं दी गई।
अतिक्रमण हटाने के लिए 10 जेसीबी, 2 बड़ी पोकलेन, 25 डंपर, 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 50 लोडिंग गाड़ियां तैनात की गईं। इस पूरी कार्रवाई में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और रेलवे के करीब 1000 अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। कार्रवाई का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला को पुलिस ने उनके घर में नजरबंद कर दिया।