भोपाल, 6 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के करीब बाघ के सक्रियता वाले इलाके में जिला प्रशासन ने बाघ के सक्रियता वाले क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दी है। वही शुक्रवार को एक बार फिर बाघ तालाब में पानी पीते नजर आया।
राजधानी के कलियासोत और केरवा इलाके में बाघ की सक्रियता दिखने के बाद राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण (एनजीटी) ने प्रशासन को ऐहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए थे। उसी के बाद प्रशासन ने इस इलाके में सुबह छह से शाम छह बजे तक के लिए शुक्रवार से निशेधाज्ञा धारा 144 लगा दी है।
मुख्य वन सरंक्षक (वन्यप्राणी) रवि श्रीवास्तव ने आईएएनएस को बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर बाघ की सक्रियता वाले क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगाई गई है। सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि वहां लोगों की भीड़ जमा न हो।
वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को एक तालाब में पानी पीते एक बाघ देखा गया है। वहीं निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद बड़ी संख्या में बाघ को देखने लोगों की भीड़ जमा थी। दूसरी ओर बाघ को खदेड़ने के लिए हाथियों की मदद ली जा रही है और पकड़ने के लिए पिंजरे लगा दिए गए हैं।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों नवीबाग इलाके में एक बाघ पकड़ा गया था। दूसरी ओर कलियासोत व केरवा क्षेत्र में अरसे से बाघ के सक्रिय होने की खबरें आ रही हैं। अब शुक्रवार को बाघ दिखा भी है।