Weather Update: प्रदेश की राजधानी भोपाल और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार शाम हल्की से भारी बारिश हुई है. अचानक हुई बारिश ने भोपाल में ठंड भी बढ़ा दी है. मालूम हो कि मौसम विभाग (IMD Rain Update) ने पहले ही बारिश का अनुमान जताया था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हवा की गति में मामूली वृद्धि और हल्की बारिश से दिन के दौरान मामूली राहत मिल सकती है. उन्होंने बताया कि शहर में इस तरह की प्रतिकूल वायुमंडलीय परिस्थितियां दो से तीन दिनों तक बनी रह सकती हैं. दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 दर्ज किया गया.