भोपाल– मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेमरा गेट साईंराम कॉलोनी में शराब दुकान के खिलाफ रहवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। स्थानीय लोग दुकान के विरोध में लोग धरने पर बैठ गए हैं। शुक्रवार दोपहर 1 बजे से उन्होंने फिर से सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया। हाथों में तख्तियां लिए महिलाएं और बच्चे दुकान को अन्य जगह पर शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान स्कूली बच्चे भी पहुंचे। वे स्कूल ड्रेस में ही धरने पर बैठे नजर आए। वे उस जगह पर धरने पर बैठे, जहां दुकान खुल रही है। साथ ही इलाके की महिलाएं भी हाथों में तख्तियों के साथ पहुंची। सेमरा साईंराम कॉलोनी के लोग पिछली 3 जनसुनवाई में शराब दुकान को अन्य जगह पर शिफ्ट करने की भी मांग कर चुके हैं। पिछले दिनों कई महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर अफसरों के पास पहुंची थी।