मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म ‘अलोन’ के निर्देशक भूषण कुमार का कहना है कि उन्हें इस फिल्म के जरिए हैट्रिक की उम्मीद है।
भूषण ने यहां एक समूह साक्षात्कार में कहा, “मुझे ‘अलोन’ से बहुत उम्मीदें हैं। लोगों ने मेरी पिछली फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ पसंद की और इसे हिट बनाया। मैं ऐसी ही उम्मीद कर रहा हूं। मैंने इस बार भी उतनी ही मेहनत की है। मुझे लगता है कि ‘अलोन’ फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ से कहीं ज्यादा बेहतर व डरावनी है।”
उन्होंने कहा, “मेरी फिल्म ‘1920: इविल रिट्नर्स’ और ‘रागिनी एमएमएस 2’ दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। इसलिए मैं हिट फिल्मों की एक हैट्रिक की उम्मीद कर रहा हूं।”
‘अलोन’ शुक्रवार (आज) को रिलीज हो गई। इस फिल्म के जरिए टेलीविजन अभिनेता करण सिंह ग्रोवर रूपहले पर्दे पर कदम रख रहे हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।