Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भूमि विधेयक पारित नहीं होने देंगे : राहुल | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

Home » राजनीति » भूमि विधेयक पारित नहीं होने देंगे : राहुल

भूमि विधेयक पारित नहीं होने देंगे : राहुल

July 17, 2015 9:10 pm by: Category: राजनीति Comments Off on भूमि विधेयक पारित नहीं होने देंगे : राहुल A+ / A-

gandhiजयपुर, 17 जुलाई (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी भूमि अधिग्रहण विधेयक को संसद से किसी भी हालत में पारित नहीं होने देगी। यहां कांग्रेस के एक सम्मेलन के दौरान राहुल ने कहा, “हम (कांग्रेस) सरकार को किसानों की एक इंच जमीन का अधिग्रहण नहीं करने देंगे और न ही संसद से भूमि अधिग्रहण विधेयक को पारित होने दिया जाएगा।”

संसद का मॉनसून सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है।

राजस्थान में लगातार दूसरे दिन राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर हमला बोला।

उन्होंने कहा, “पहली बार हमें एक ऐसी सरकार मिली है, जो एक के बाद एक मुद्दे देकर विपक्ष की मदद कर रही है।”

मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “छह महीने में देश के लोग, खासकर गरीब व किसान 56 इंच के सीने को 5.6 इंच में बदल देंगे। बस आप देखते जाइए।”

राहुल ने पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी मुद्दे पर वसुंधरा राजे की निंदा करते हुए राजस्थान सरकार को ललित मोदी के रिमोट कंट्रोल वाली सरकार करार दिया।

ब्रिटिश राज का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “बीते 100 साल से अधिक समय पहले लंदन में एक रिमोट था, जो यहां की सरकार को नियंत्रित करता था। अब एक बार फिर यहां की एक सरकार रिमोट से नियंत्रित हो रही है।”

राहुल ने कहा, “राजस्थान में वसुंधरा राजे या भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं, बल्कि ललित मोदी की सरकार है।”

उन्होंने कहा, “वे (वसुंधरा व ललित मोदी) कारोबारी साझेदार हैं। एक वांछित भगोड़े की मदद करके उन्होंने देश के कानून का उल्लंघन किया है।”

राहुल ने कहा, “मध्य प्रदेश में हर जगह घोटाले और मुद्दे ही मुद्दे हैं। मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले वाली सरकार, छत्तीसगढ़ में चावल व नमक घोटाले वाली सरकार और महाराष्ट्र में पंकजा मुंडे के इशारे पर चलने वाली सरकार है।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री सीनियर मोदी आप चुप क्यों हैं? जूनियर मोदी (ललित) को देश में वापस लाइए। लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद वह इन सारे मामलों को भूल गए हैं।”

राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पिछली सरकार की प्रशंसा करते हुए राहुल ने कहा, “हमारी सरकार सभी लोगों को मुफ्त में दवाएं दे रही थी, जबकि भाजपा की मौजूदा सरकार अस्पतालों को ही बंद करने में लगी है।”

राहुल ने गुरुवार को यहां से 400 किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ जिले में किसानों व जनता के अन्य नुमाइंदों से मुलाकात की और कहा कि कांग्रेस उनके हितों की रक्षा के लिए मजबूती से खड़ी है।

भूमि विधेयक पारित नहीं होने देंगे : राहुल Reviewed by on . जयपुर, 17 जुलाई (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी भूमि अधिग्रहण विधेयक को संसद से किसी भी हालत में पारित नहीं होने देग जयपुर, 17 जुलाई (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी भूमि अधिग्रहण विधेयक को संसद से किसी भी हालत में पारित नहीं होने देग Rating: 0
scroll to top