श्रीनगर, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में रविवार अपरान्ह 6.8 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की वजह से भगदड़ मच गई। लोग अपने घरों और इमारतों से निकलकर सड़कों पर आ गए।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान कार्यालय निदेशक सोनम लोटस ने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर में आज (रविवार) अपरान्ह 3.58 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गई। इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था, जिसकी गहराई 190 किलोमीटर थी।”
राज्य के किसी भी हिस्सा से जान-माल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं मिली है।