भोपाल, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने ‘मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना’ को आजादी के बाद की पहली एक अनूठी मार्गदर्शी योजना करार देते हुए कहा है कि यह किसानों को उचित भाव दिलाने की गारंटी वाली योजना है।
चौहान ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर अपना कर्तव्य निभाया। उन्होंने कहा कि इस योजना में सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उड़द और तुअर फसलों को शामिल किया गया है। इस योजना में प्रदेश के किसानों को जिंस के औसत मूल्य और मंडी में मिले वास्तविक मूल्य के अंतर की राशि को देने की गारंटी सरकार की होगी। यह भावांतर राशि सरकार किसान के खाते में जमाकर उसकी भरपाई करेगी।
हाल यह है कि व्यापारी किसानों को नकद पैसे नहीं दे रहे हैं और फसल भी कम दाम पर ले रहे हैं। परेशान किसानों ने गुरुवार को राज्य की कई मंडियों में हंगामा किया था। इस दौरान तीन किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था।
राज्य के कृषि मंत्री बिसेन ने भी माना है कि व्यापारी से किसानों को उपज के सही दाम नहीं मिल रहे हैं, इस तरह की शिकायतें उन तक भी आई हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि भावांतर भुगतान योजना मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की ऐसी किसान हितैषी अनोखी योजना है, जो आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। इसलिए अन्नदाता विपक्ष के बहकावे में आकर मतिभ्रम का शिकार न बनें।
चौहान ने आगे कहा कि मंडी में विक्रय अवधि के प्रदेश और अन्य प्रदेशों के मॉडल औसत विक्रय दर में गणना की जाएगी। समर्थन मूल्य और मॉडल विक्रय दर के अंतर की राशि को सरकार किसानों के खाते में जमा करेगी।