इस्लामाबाद, 15 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के वित्तमंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी आतंकी हमले के लिए नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ समग्र वार्ता चाहता है।
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, डार ने कहा कि “पाकिस्तान की यह इच्छा है कि दोनों देशों के बीच के मुद्दे हल करने के लिए भारत के साथ समग्र वार्ता की दिशा में आगे बढ़ा जाए।”
डार ने कहा कि पाकिस्तान किसी अन्य देश के खिलाफ अपनी जमीन का दुरुपयोग नहीं होने देगा।
उन्होंने रेडियो पाकिस्तान से कहा कि पठानकोट के आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच वार्ता प्रक्रिया ‘धीमी पड़ी है।’
दोनों देशों के विदेश सचिवों की शुक्रवार को बैठक होने वाली थी। लेकिन, इसे फिलहाल टाल दिया गया है।
डार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वार्ता जल्द शुरू होगी।