इस्लामाबाद, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को सोमवार को तलब कर भारत से आई उस धमकी भरी फोन काल पर विरोध जताया जिसमें सिंध के गर्वनर हाउस को उड़ाने की धमकी दी गई है। पाकिस्तान का कहना है कि फोन काल गवर्नर के सरकारी आवास पर की गई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने बताया कि भारत के उप उच्चायुक्त जे.पी. सिंह को शनिवार को निदेशक (दक्षिण एशिया और दक्षेस) मुहम्मद फैसल ने विदेश मंत्रालय तलब किया और उन्हें सिंध के गवर्नर इशरतुल इबाद खान के सरकारी आवास पर भारत से आए धमकी भरे फोन की जानकारी दी।
काल 23 अक्टूबर को आई थी। इसमें कहा गया था कि कराची स्थित गवर्नर हाउस को विस्फोट से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद से गवर्नर हाउस की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
खलीलुल्लाह ने कहा, “सिंह को फोन काल की विस्तृत जानकारी दी गई। यह गुजारिश की गई कि भारत सरकार इसकी जांच करे और जांच के नतीजों से पाकिस्तान को अवगत कराए।”
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय राजनयिक जे.पी.सिंह से नियंत्रण रेखा पर ‘भारत द्वारा बिना उकसावे के की जा रही गोलीबारी’ पर भी विरोध दर्ज कराया गया।
पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय सीमा सुरक्षा बल द्वारा बीते कई दिनों से उसके शकरगढ़ सेक्टर में गोलीबारी की जा रही है। इसमें एक बच्ची समेत तीन नागरिक मारे जा चुके हैं जबकि 23 लोग घायल हुए हैं।
बयान में कहा गया है, “पाकिस्तान की सरकार भारत से अपेक्षा करती है कि वह संघर्षविराम उल्लंघन को रोकेगा और 2003 के नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने के समझौते का सम्मान करेगा।”
भारतीय अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलीबारी जारी है।