Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » भारत, श्रीलंका के बीच 4 समझौते पर हस्ताक्षर

भारत, श्रीलंका के बीच 4 समझौते पर हस्ताक्षर

कोलंबो, 13 मार्च (आईएएनएस)। भारत और श्रीलंका ने शुक्रवार को सीमा शुल्क सहयोग सहित चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे पर हुआ है, जिन्होंने यहां राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना से मुलाकात की है।

मॉरीशस से शुक्रवार सुबह कोलंबो पहुंचे मोदी का हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने स्वागत किया।

राष्ट्रपति सचिवालय में पारंपरिक रूप से उनका स्वागत किया गया। मोदी और सिरिसेना ने इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की और दोनों पक्षों ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

यह समझौता कूटनीतिक स्तर के पासपोर्ट पाने वालों को वीजा में छूट, सीमा शुल्क में पारस्परिक सहयोग, युवा विकास और श्रीलंका विश्वविद्यालय में रबिंद्रनाथ टैगोर संग्रहालय की स्थापना से संबंधित है।

भारत, श्रीलंका के बीच 4 समझौते पर हस्ताक्षर Reviewed by on . कोलंबो, 13 मार्च (आईएएनएस)। भारत और श्रीलंका ने शुक्रवार को सीमा शुल्क सहयोग सहित चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका कोलंबो, 13 मार्च (आईएएनएस)। भारत और श्रीलंका ने शुक्रवार को सीमा शुल्क सहयोग सहित चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका Rating:
scroll to top