नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। वियतनाम के उप प्रधानमंत्री होआंग त्रंग हई ने विश्वास जताया है कि उनके देश और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार साल 2020 तक 15 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।
हई का यह बयान भारत के वाणिज्य सचिव राजीव खेर के वियतनाम दौरे के दौरान आया है। दोनों देशों के बीच स्थापित व्यापार संबंधी उप-आयोग की 20 जनवरी को हुई दूसरी बैठक में शामिल होने वह वियतनाम गए हुए हैं।
हई ने वस्त्र उद्योग, कृषि, दवा, चमड़ा, ऊर्जा तथा तेल व गैस क्षेत्र में अपार संभावनाओं की ओर इशारा करते हुए भारतीय कंपनियों को वियतनाम में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
हनोई में व्यापार संबंधी उप-आयोग की बैठक में दोनों पक्षों ने वस्त्र उद्योग, दवा, कृषि-व्यापार, निवेश तथा सेवा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि द्विपक्षीय व्यापार एवं आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साल 2013 में व्यापार पर संयुक्त व्यापार संबंधी उप-आयोग की स्थापना की गई थी। आयोग की पहली बैठक यहां साल 2013 में हुई थी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।