नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को कहा कि वह और उनकी पत्नी मिशेल भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों और मोटापे की समस्या पर काम करना चाहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आकाशवाणी पर मंगलवार को प्रसारित ‘मन की बात’ के विशेष एपिसोड में ओबामा ने एक श्रोता द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में ये बातें कहीं।
श्रोता ने ओबामा से पूछा था कि क्या वह और मिशेल ओबामा अमेरिकी धनपति बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स की ही तरह भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए काम करना चाहेंगे।
ओबामा ने कहा, “जी हां, हम विभिन्न संगठनों, सरकार और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े व्यापक मुद्दों पर जिसमें मोटापा भी शामिल है, काम करने पर विचार कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “मुझे इस दिशा में मिशेल के काम पर गर्व है। मोटापा आज पूरी दूनिया में फैल चुकी बीमारी है और अधिकांश मामलों में यह छोटी उम्र से ही शुरू हो जाती है।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी के साथ महामारियों के खिलाफ बेहतर तरीके से काम करने पर चर्चा की।
उन्होंने कहा, “हमने सचेत करने वाली अच्छी व्यवस्था तैयार करने पर भी चर्चा की ताकि इबोला या प्राणलेवा फ्लू फैलाने वाले विषाणु या पोलियो जैसी महामारी पनपे तो जल्द से जल्द उनका पता लगाया जा सके और तेजी से इलाज किया जा सके ताकि उन्हें तेजी से फैलने से रोका जा सके।”