अबु धाबी, 17 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां कहा कि भारत में निवेश के कई अवसर हैं।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मोदी ने यहां कहा, “मुझे लगता है कि भारत संभावनाओं का देश है। भारत की 125 करोड़ जनता बड़ा बाजार नहीं, लेकिन वे महान शक्ति का स्रोत हैं।”
मोदी ने कहा, “अब सामान्य रूप से यह माना जाने लगा है कि भारत तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। भारत में विकास के कई अवसर हैं।”
मोदी की यूएई यात्रा 34 सालों में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा है। इससे पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1981 में यूएई का दौरा किया था।
मोदी ने कहा, “मुझे कुछ समस्याओं के बारे में बताया गया.. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम उन समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “जहां तक आवास की बात है तो हमें प्रौद्योगिकी की जरूरत है, तेज और गुणवत्तापूर्ण निर्माण की जरूरत है। कम लागत पर आवास हमारी सबसे बड़ी जरूरत है और यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है।”