शुरू में उसे भूल बताया गया लेकिन अब संशोधन के बाद संविधान में शामिल किए गए धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्दों को हटाने की मांग हो रही है. विपक्ष उसमें हिंदूवादी पार्टियों की चाल देख रहा है.
नरेंद्र मोदी के सत्तारूढ़ गठबंधन की सहयोगी पार्टी शिव सेना ने संविधान की प्रस्तावना से समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्दों को हटाने की मांग की है और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि इस पर बहस होनी चाहिए. शिव सेना के सांसद संजय राउत ने धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्दों को संविधान की प्रस्तावना से बाहर निकालने की मांग करते हुए कहा कि इसे स्थायी तौर पर हटा दिया जाना चाहिए. बहस की शुरुआत डीएवीपी के एक विज्ञापन से हुई थी जिसमें दिखाई गई संविधान की प्रस्तावना से धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द गायब थे. इन्हें 1976 में 42वें संशोधन के जरिए संविधान में शामिल किया गया था.
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राठौड़ ने इस विज्ञापन पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इसमें संविधान की मूल कॉपी का इस्तेमाल किया गया है. विवाद इसके साथ ही समाप्त हो जाना चाहिए था लेकिन शिव सेना के संजय राउत ने इस शब्दों को संविधान से हटाने की मांग कर बखेड़ा खड़ा कर दिया और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसका बचाव करते हुए बहस कराने की दलील दे डाली.
कांग्रेस पार्टी ने रविशंकर प्रसाद की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है और कहा है कि यह मोदी सरकार का नियोजित एजेंडा लगता है. विपक्षी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संविधान की भावना से “खिलवाड़ ” पर अपनी सरकार का इरादा और धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्दों पर अपना रुख साफ करने की मांग की है. पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने कहा, “कैबिनेट की बैठक के बाद बहस शुरू करने पर सरकार के प्रवक्ता की टिप्पणी संविधान के मुख्य विचारधारा की समीक्षा की मोदी सरकार के नियोजित एजेंडे को दिखाता है.”
dw.de से