Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » भारत में ट्विटर की रफ्तार सबसे तेज

भारत में ट्विटर की रफ्तार सबसे तेज

indexनई दिल्ली, 22 नवंबर –दिन ब दिन तेजी से लोगों के सोशल साइटों से जुड़ते जाने से भारत ट्विटर के सबसे तेज बढ़ते बाजारों में शुमार हो चुका है। अमेरिकी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। ट्विटर की वैश्विक मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष कैटी जैकब्स स्टैंटन ने कहा, “भारत हमारे लिए काफी बड़ा बाजार है। हमारे लिए यह दुनिया के कुछ सबसे तेजी से बढ़ रहे बाजारों में से एक है और हम इस बाजार में और निवेश करेंगे।”

स्टैंटन ने एचटी लीडरशीप सम्मेलन में ये बातें कहीं। स्टैंटन ने बताया कि ट्विटर पर 78 फीसदी लोग गैर अमेरिकी हैं।

उन्होंने कहा, “भारत तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है और बीते लोकसभा चुनाव के दौरान भारत में छह करोड़ ट्वीट हुए।”

हाल ही में भारतीय इंटरनेट एवं मोबाइल संघ (आईएएमएसआई) और आईएमआरबी इंटरनेशनल द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई रिपोर्ट ‘इंटरनेटन इन इंडिया-2014’ के अनुसार, भारत में 2014 के आखिर तक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 30.20 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा 32 फीसदी का इजाफा हुआ।

इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या के आधार पर चीन भारत से आगे चल रहा है। चीन में इस समय 60 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं, जबकि अमेरिका में यह संख्या 27.9 करोड़ ही है।

भारत में ट्विटर की रफ्तार सबसे तेज Reviewed by on . नई दिल्ली, 22 नवंबर -दिन ब दिन तेजी से लोगों के सोशल साइटों से जुड़ते जाने से भारत ट्विटर के सबसे तेज बढ़ते बाजारों में शुमार हो चुका है। अमेरिकी माइक्रो ब्लॉगि नई दिल्ली, 22 नवंबर -दिन ब दिन तेजी से लोगों के सोशल साइटों से जुड़ते जाने से भारत ट्विटर के सबसे तेज बढ़ते बाजारों में शुमार हो चुका है। अमेरिकी माइक्रो ब्लॉगि Rating:
scroll to top