भारत में अमरीकी राजदूत नैंसी पॉवेल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। यह जानकारी नई दिल्ली में स्थित अमरीकी दूतावास के द्वारा दी गई है।
अमरीकी दूतावास की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नैंसी पॉवेल मई के अंत तक डेलावेयर में अपने घर वापस चली जाएंगी। इस फैसले का कोई कारण नहीं बताया गया है।
ग़ौरतलब है कि दोनों देशों के बीच संबंधों में तब से काफ़ी बिगाड़ आया है जब पिछले साल 12 दिसंबर को न्यूयार्क में एक भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को वीज़ा धोखाधड़ी और अपनी घरेलू कर्मचारी को कम मेहनताना देने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया था और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया था।
इससे पहले, भारतीय मीडिया में ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि नैंसी पॉवेल अपने पद से इस्तीफ़ा दे सकती हैं क्योंकि वह “भारत में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के साथ अत्यधिक मेल-मिलाप रखती हैं” और उन्होंने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी की ओर से पेश किए गए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मिलने संबंधी अपनी अनिच्छा ज़ाहिर की थी।