इस्लामाबाद, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि खुद को धर्मनिरपेक्ष कहलाने वाले भारत को अल्पसंख्यकों, खास तौर से मुसलमानों के बुनियादी अधिकारों की हिफाजत करनी चाहिए।
जियो टीवी के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने गुरुवार को कहा, “गोहत्या के मुद्दे पर मुसलमानों पर हमले समझ से परे हैं और यह चिंता का एक विषय है।”
यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब 28 सितंबर को दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे के एक गांव में गोमांस खाने की अफवाह के बाद भीड़ ने एक मुसलमान की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
प्रवक्ता ने इस बात पर भी खेद जताया कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों का मूल है।