नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष फ्लोरेंस पार्ले से शुक्रवार को यहां मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा हुई।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में 36 राफेल फाइटर जेट, मेक इन इंडिया पहल के तहत औद्योगिक और तकनीकी साझेदारी, आतंकवाद समेत क्षेत्रीय सुरक्षा स्थितियों पर चर्चा हुई।
ऐस समय जब हिंद महासागर में चीन अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है, दोनों देशों ने समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में रक्षा संचालन सहयोग समेत सैन्य बलों के संयुक्त युद्धाभ्यास पर विशेष रूप से चर्चा की ।
इस बात की संभावना है कि वार्ता के दौरान 36 राफेल जेट के अन्य सौदे के बारे में चर्चा हुई होगी, इसके बारे में हालांकि कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।
पार्ले ने शुक्रवार सुबह इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और साउथ ब्लॉक में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
फ्रांस दूतावास की ओर से गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, फ्रांस ने भारत को ‘अग्रणी एशियाई रणनीतिक साझेदार’ बताया और कहा कि मंत्री के दौरे का उद्देश्य भारत के साथ फ्रांस के तेजी से बढ़ते रक्षा सहयोग को मजबूत करना है।