नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। स्पोर्ट्स रेडियो चैनल ‘स्पोर्ट्स फ्लेशैज’ जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप मैचों को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज करेगा। इस डॉक्यूमेंट्री में खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार 6 मैचों के बारे में बताएंगे।
डॉक्यूमेंट्री के निर्माता संदीप सिंह ने बताया कि यह डॉक्यूमेंट्री स्पोर्ट्स फ्लेशैज और चैनल-2 ग्रुप के साथ मिलकर बनाई जाएगी।
बोरिया मजूमदार ने कहा, “यह फिल्म क्रिकेट प्रेमी भारतीय दर्शकों को काफी रोमांचक अनुभव देगी। हम एक ऐसे देश में रहते हैं, जहां क्रिकेटर को भगवान के रूप में देखा जाता है। हम इस फिल्म के जरिए क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐसा अनुभव लाने वाले हैं, जो उन्हें जीवन भर याद रहेगा।”
स्पोर्ट्स फ्लेशैज के प्रबंध निदेशक रमन रहेजा ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कोई क्रिकेट सीरीज हुई है, वह हमेशा एक बड़ी सीरीज के रूप देखी गई है, क्योंकि दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमी इससे इमोशनली जुड़ जाते हैं। इसी बात ने हमें करोड़ों फैंस के लिए एक स्पेशल डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए प्रेरित किया।”
वहीं, चैनल-2 ग्रुप के चेयरमैन अजय सेठी ने कहा, “इस फिल्म में वह सबकुछ होगा, जो हमें बाकी फिल्मों में देखने को मिलता है..एक्शन, ड्रामा सबकुछ। लोग देखेंगे कि मैच से पहले खिलाड़ियों पर किस तरह का दबाब होता है और यह भी कि दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैच के दौरान कैसे एक-दूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं।”