संयुक्त राष्ट्र, 16 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने भारत-पाकिस्तान के बीच कूटनीति की बहाली का स्वागत किया है और वार्ता आयोजन को समर्थन की पेशकश की है।
संयुक्त राष्ट्र, 16 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने भारत-पाकिस्तान के बीच कूटनीति की बहाली का स्वागत किया है और वार्ता आयोजन को समर्थन की पेशकश की है।
बान के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक से एक संवाददाता ने जब शुक्रवार को दो दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच वार्ता के दौरान आ रहे उतार-चढ़ाव के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “महासचिव का सुझाव हमेशा वार्ता के समर्थन में रहेगा।”
दुजारिक ने कहा, “निश्चित तौर पर इस वार्ता में आ रही बाधा के लिए स्थितियां भी जिम्मेदार हैं, लेकिन बान मुद्दों को सुलझाने के लिए पाकिस्तान और भारत के नेताओं के बीच वार्ता को समर्थन देने हेतु प्रतिबद्ध हैं।”
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के अनुसार, दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच वार्ता शुक्रवार को होगी।
वार्ता के आयोजन के लिए भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने गुरुवार को फोन पर बात की थी।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की पेरिस और लाहौर में हुई मुलाकातों के बाद इस वार्ता की बनी योजना, दो जनवरी को पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के बाद लटक गई है।
पाकिस्तान ने बुधवार को पठानकोट हमले के पीछे कथित तौर पर रहे आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर कार्रवाई की घोषणा की।