नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का विमान एयर फोर्स वन रविवार सुबह इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीवीआईपी टर्मिनल में उतरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए उनका स्वागत करने हवाई अड्डा पहुंचे।
ओबामा का विमान सुबह 9.45 बजे हवाई अड्डा पहुंचा। विमान से उतरने के बाद उन्होंने मोदी से हाथ मिलाया और दोनों ने एकदूसरे को गले लगाया।
उनकी आगवानी का कार्यक्रम आश्चर्यजनक रूप से बेहद छोटा था। मोदी के अतिरिक्त वहां केंद्रीय बिजली मंत्री पियुष गोयल और भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा मौजूद थे।
ओबामा और मोदी ने मीडिया को हाथ दिखाया और इसके बाद ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल राष्ट्रपति के वाहन द बीस्ट पर रवाना होकर आईटीसी मौर्या होटल पहुंचे, जहां उन्हें पूरे दौरे पर ठहरना है।
ओबामा के उच्च स्तरीय मंत्रिमंडल में प्रतिनिधि सभा में अल्पसंख्यक डेमोक्रेट की नेता नेन्सी पेलोसी और कांग्रेसनल कॉकस ऑन इंडिया एंड इंडियन अमरिकन की सह-अध्यक्षता कर रहे अमी बेरा भी मौजूद हैं।
यह राष्ट्रपति रहते हुए ओबामा का दूसरा भारत दौरा है और वह भारतीय गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे।
ओबामा अपने कार्यक्रम के तहत राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित करेंगे और राजघाट पर एक पौधा भी रोपेंगे।
अपराह्न एक बजे ओबामा हैदराबाद हाउस में मोदी के साथ लंच पर मुलाकात करेंगे।
दोनों देशों के बीेच प्रतिनिधि मंडल-स्तर की वार्ता हैदराबाद हाउस में होगी और इसके बाद मीडिया को संबोधित किया जाएगा।
शाम में ओबामा राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। वह मुखर्जी द्वारा आयोजित दावत में भी शिरकत करेंगे।
ओबामा सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जहां वह दो घंटे खुले आसमान के नीचे भारत की सैन्य क्षमता और सांस्कृति विविधता के दर्शन करेंगे।