इंदौर, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर जारी अनिश्चिताओं के बीच मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के सचिव मिलिंद कनमड़िकर ने बुधवार को कहा है कि मैच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।
एमपीसीए सचिव ने कहा है कि उन्हें अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से इस मैच के रद्द होने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
भारत और किवी टीम के बीच श्रृंखला का तीसरा एवं अंतिम टेस्ट मैच आठ अक्टूबर से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर मेजबान बोर्ड एमपीसीए अपनी तैयारियों को पूरा करने में लगा हुआ है।
कनमड़िकर ने आईएएनएस से कहा, “मैच होगा। हमने इसके लिए सारे इंतजाम कर लिए हैं। बीसीसीआई ने अब तक मैच के रद्द होने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया है।”
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने इससे पहले यह कहते हुए मैच रद्द करने की धमकी दी थी कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त की गई आर. एम. लोढ़ा समिति ने उनके बैंक खातों को सील कर दिए हैं।