आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से हरा दिया. 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 171 रन बना लिए. इसके साथ किसी भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं हारने का रिकॉर्ड भी बरकरार रहा. इससे मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह मुकाबला मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया.
गेंदबाजों की सटीक बॉलिंग के बाद विराट कोहली और सुरेश रैना की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के बूते भारत ने पाकिस्तान को आसानी से शिकस्त दे दी. भारत की ओर से कोहली ने नाबाद 36 रन बनाए. वहीं सुरेश रैना के बल्ले से नाबाद 35 रन निकले. पाकिस्तान की ओर से सईद अजमल, बिलावल भट्टी और उमर गुल को 1-1 विकेट से ही संतोष करना पड़ा.