काठमांडू, 1 नवंबर – नेपाल में विभिन्न विषयों से स्नातक तथा स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे नेपाली छात्रों के लिए ‘भारत-नेपाल शिक्षा मैत्री कार्यक्रम’ शुरू करने की घोषणा यहां शनिवार को की गई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त में अपने नेपाल दौरे के दौरान इस कार्यक्रम की घोषणा की थी।
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, यह कार्यक्रम पूरी तरह भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इसके तहत नेपाल के छात्रों का लगभग 20 जत्था चार से छह सप्ताह के लिए भारत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों का दौरा करेगा।
इस कार्यक्रम के जरिये उन छात्रों को भारत में जीवन के विभिन्न पहलुओं तथा भारत-नेपाल संबंधों के प्रति बेहतर समझ विकसित करने का मौका मिलेगा। वहीं दक्षिण भारत के दो पड़ोसी देशों के बीच नजदीकी तथा दोस्ताना संबंधों को बढ़ावा देगा।
दूतवास ने घोषणा की है कि भारत-नेपाल मैत्री शिक्षा कार्यक्रम के तहत छात्रों का पहला जत्था शनिवार को भारत के लिए रवाना होगा।
इस दौरान वे छात्र एक से 25 नवंबर तक भारत के बेहद प्रतिष्ठित तथा पुराने विश्वविद्यालयों में से एक कलकत्ता विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे।
भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद, भारत के वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति एम.हामिद अंसारी तथा नेपाल के राष्ट्रपति रामबरन यादव इस प्रसिद्ध विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। कार्यक्रम के तहत छात्रों को कोलकाता के ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक महत्व वाली जगहों को दिखाया जाएगा। साथ ही वे शैक्षिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और स्थानीय प्रमुख हस्तियों से मिलेंगे।