नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति भवन में हुए उनके भव्य स्वागत के बाद रविवार को कहा कि भारत दोबारा आना उनके लिए सम्मान की बात है।
नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति भवन में हुए उनके भव्य स्वागत के बाद रविवार को कहा कि भारत दोबारा आना उनके लिए सम्मान की बात है।
ओबामा तीन-दिवसीय भारत दौरे पर रविवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे। वह सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे।
ओबामा ने संवाददाताओं से कहा, “भारत वापस आना सम्मान की बात है। मैं इस असाधारण मेहमान नवाजी का आभारी हूं।”
इस दौरान मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मौजूद थे।
उन्होंने पारंपरिक भारतीय अंदाज में हाथ जोड़ कर ‘नमस्ते’ किया। इसके बाद वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट रवाना हुए।