नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)। रेल मंत्रालय ने रविवार को कहा कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की यात्रा के दौरान यहां रेलवे से संबंधित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।
एक समझौता अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन के लिए ऋण और जापान की शिंकनसेन बुलेट ट्रेन प्रौद्योगिकी के उपयोग से संबंधित है।
रेल मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, “ऋण की अवधि 50 वर्ष है, जिसकी वापसी 15 वर्ष बाद 0.1 फीसदी ब्याज दर के साथ शुरू होगी।”
भारतीय रेल और जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी ने इस साल जुलाई में बुलेट ट्रेन परियोजना पर व्यवहार्यता अध्ययन किया था। 505 किलोमीटर की इस परियोजना पर एक लाख करोड़ रुपये (15 अरब डॉलर) खर्च होने का अनुमान है।
विदेश सचिव एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा था कि परियोजना सात साल में पूरी होगी।
दो अन्य समझौते रेलवे सुरक्षा, स्वच्छता और शोध से संबंधित हैं।