जम्मू, 26 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सोमवार को भारत तथा चीन की सेना के बीच एक औपचारिक बैठक हुई।
भारतीय सेना के उत्तरी कमान के मुख्यालय उधमपुर से जारी एक रक्षा बयान के अनुसार, “भारत के 66वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लद्दाख के चुसहुल क्षेत्र में सोमवार को एक औपचारिक बैठक हुई।”
भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता ब्रिगेडियर जे.के.एस.विर्क ने की, जबकि चीनी पक्ष की अध्यक्षता वरिष्ठ कर्नल फानजुम ने की।
इसके बाद दोनों तरफ से औपचारिक संबोधन किया गया, जिसमें बधाइयों का आदान-प्रदान व शुभकामनाएं शामिल हैं। इस बैठक में सीमा सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने की इच्छा को दर्शाया गया।
इस दौरान, एलएसी पर शांति तथा सौहाद्र्र बनाए रखने के लिए दोनों सरकारों द्वारा किए गए संधि व प्रोटोकॉल को बहाल रखने पर भी दोनों पक्षों ने सहमति जताई।