पेरिस, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। फ्रांस की विमान विनिर्माण कंपनी ‘एयरबस’ की सहयोगी कंपनी ‘एयरबस इंडस्ट्री’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आश्वासन दिया है कि भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत वह अगले पांच वर्षो में भारत में अपनी आउटसोर्सिग को 40 करोड़ डॉलर से बढ़ा कर दो अरब डॉलर तक ले जाएगी।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट कर कहा, “अगले पांच सालों में 500 प्रतिशत वृद्धि। एयरबस ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि भारत में आउटसोर्सिग 40 करोड़ डॉलर से बढ़ाकर दो अरब डॉलर तक की जाएगी।”
अकबरुद्दीन ने लिखा है, “मेक इन इंडिया अभियान को तेजी मिली है। एयरबस ने भारत में 2020 तक सामूहिक आउटसोर्सिंग बढ़ा कर दो अरब डॉलर करने की योजना बनाई है।”
दक्षिणी फ्रांस के टूलूज में स्थित एयरबस के मुख्यालय में मोदी की उपस्थिति के दौरान यह आश्वासन दिया गया। मोदी तीन देशों की यात्रा के क्रम में अपने पहले पड़ाव के तहत गुरुवार को फ्रांस पहुंचे हैं। फ्रांस के बाद मोदी जर्मनी और कनाडा जाएंगे।
फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेंट फैबियस के साथ मोदी टूलूज में एयरबस ए380 की एसेंबली (पुर्जे जोड़ने) इकाई गए।
एयरबस का दौरा करने के बाद मोदी ने फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी ‘सीएनईएस’ का दौरा किया।
इसके बाद वह ‘न्यू चैपल वॉर मेमोरियल’ में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए 10,000 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए लील जाएंगे।
इसके बाद मोदी वापस पेरिस लौटेंगे और वहां भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही वह फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी से भी मिलेंगे।