इस्लामाबाद, 26 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय विदेश सचिव सुब्रमण्यम जयशंकर के साथ सभी विवादों पर चर्चा करेगा। एस. जयशंकर 3 और 4 मार्च को पाकिस्तान के दौरे पर रहेंगे।
इस्लामाबाद, 26 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय विदेश सचिव सुब्रमण्यम जयशंकर के साथ सभी विवादों पर चर्चा करेगा। एस. जयशंकर 3 और 4 मार्च को पाकिस्तान के दौरे पर रहेंगे।
समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कश्मीर, सियाचिन, सरक्रीक एवं अन्य मुद्दों पर भारतीय विदेश सचिव के साथ बातचीत की जाएगी।”
उन्होंने कहा, “हम भारत की इस पहल का स्वागत करते हैं।”
पाकिस्तान और भारत ने पिछले वर्ष अक्टूबर में गोलीबारी और गोला दागे जाने में हुई वृद्धि के लिए एक-दूसरे पर दोषारोपण किया। पाकिस्तान व भारत अपने तीन में से दो युद्ध कश्मीर में मुस्लिम आबादी की संख्या के लिए लड़ चुके हैं।
अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने पिछले महीने दोनों देशों से वार्ता बहाल करने की अपील की थी और कहा था कि वाशिंगटन कश्मीर में सीमा पर हिंसा में वृद्धि को लेकर ‘चिंतित’ है।