इस्लामाबाद, 4 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ संबंध सुधरेंगे। इससे एक दिन पहले उन्होंने कश्मीर को विभाजन का अधूरा एजेंडा बताया था।
समाचार चैनल ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, संसद के संयुक्त सत्र के बाद शरीफ ने कहा कि आगामी दिनों में भारत के साथ संबंधों में सुधार होगा।
शरीफ ने कहा कि भारत के हाल के बर्ताव के प्रति चिंतित होने का कोई कारण नहीं है, क्योंकि पाकिस्तानी सेना किसी भी तरह के आक्रमण का जवाब देने में सक्षम है।
देश में सुरक्षा स्थिति के बारे में पूछने पर शरीफ ने कहा कि इसमें सुधार हुआ है और देश के सुरक्षा हालात आगे और सुधरेंगे।
जनरल शरीफ ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा विश्वविद्यालय में अपने संबोधन के दौरान कहा, “पाकिस्तान और कश्मीर को एक-दूसरे से कोई अलग नहीं कर सकता।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति और स्थिरता की दुआ करता है।