भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगस्त महीने में नेपाल की यात्रा करेंगे। मीडिया में छपी ख़बरों के अनुसार, नरेन्द्र मोदी 3-4 अगस्त को काठमांडू जाएँगे।
नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने भारत के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री को नेपाल आने का उस समय निमंत्रण दिया था जब वह नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुँचे हुए थे। यह पिछले 17 वर्षों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली नेपाल यात्रा और पहला नेपाल-भारत शिखर सम्मेलन है। इस बीच, भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज कल, शुक्रवार को नेपाल के दौरे पर काठमांडू पहुंची थीं। सुषमा स्वराज के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों को मज़बूत बनाना है। इस के साथ ही वह नरेन्द्र मोदी की आगामी यात्रा के लिए तैयारी भी करेंगी।