पर्थ, 29 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड की एकदिवसीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त कप्तान इयान मोर्गन ने गुरुवार को कहा कि भारत के खिलाफ अगले मैच में जीत मिलती है तो यह विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ाने वाला होगा।
भारत और इंग्लैंड शुक्रवार को वाका मैदान पर त्रिकोणीय श्रृंखला का अपना दूसरा मैच खेलेंगे और विजेता टीम फाइनल में प्रवेश करेगी।
आस्ट्रेलिया पहले ही अपने तीनों मैच जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी है। फाइनल मैच रविवार को वाका मैदान पर ही खेला जाएगा।
समाचार पत्र ‘सिडनी मॉर्निग हेराल्ड’ ने मोर्गन के हवाले से कहा, “हम जिस अंदाज में खेल रहे हैं और जिस तरह का हमारा आत्मविश्वास बना हुआ है उसके लिए अगला मैच बेहद अहम साबित होगा। भारत के इससे पहले हरा चुके हैं और अगले मैच में उन्हें हराकर फाइनल में पहुंचने के लिए हमें उच्च श्रेणी की क्रिकेट खेलनी होगी।”
मोर्गन ने कहा कि अभी उनका मुख्य लक्ष्य फाइनल में प्रवेश करना है।
मोर्गन ने कहा, “इस श्रृंखला से पहले हमारे खराब प्रदर्शन को देखते हुए फाइनल में पहुंचना बेहद अहम है। हमने अभ्यास और पिछले मैचों के दौरान काफी आत्मबल हासिल किया है।”