Friday , 15 November 2024

Home » खेल » भारत के खिताब बचाने की प्रबल सम्भावना : फ्लेचर

भारत के खिताब बचाने की प्रबल सम्भावना : फ्लेचर

सिडनी, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच डंकन फ्लेचर ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम के विश्व कप खिताब बचाने के प्रबल आसार हैं। फ्लेचर ने कहा कि बीते कुछ सालों में विदेशों में भारतीय टीम ने एकदिवसीय मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए उसके खिताब बचाने के आसार बढ़ जाते हैं।

फ्लेचर तीसरी बार किसी टीम को विश्व कप के लिए तैयार कर रहे हैं। फ्लेचर ने कहा कि 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम की जीत इस बात का गवाह है कि महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में खिलाड़ी विदेश में लगातार अच्छा खेल रहे हैं और उनके खिताब बचाने के आसार काफी बढ़ जाते हैं।

बीसीसीआई टीवी ने फ्लेचर के हवाले से लिखा है, “हमारे जीतने के अच्छे आसार हैं। हमने बीते तीन-चार सालों में विदेश में अच्छा खेल दिखाया है। चैम्पियंस ट्रॉफी (इंग्लैंड) में खिताबी जीत हमारे इस विश्वास को बद देता है।”

फ्लेचर बोले, “हम हर उस हालात में खेले हैं, जो हमें रास नहीं आता। इसके बावजूद हम अच्छा खेले हैं। यह दिखाता है कि हम जीत की स्थिति में हैं। हमें सिर्फ इस दिशा में प्रयास करने की जरूरत है।”

यह पूछे जाने पर कि वह कौन सा एक गुण देखते हैं, जो भारतीय टीम को और टीमों से अलग करता है, फ्लेचर ने कहा, “एकदिवसीय क्रिकेट दबाव झेलने का नाम है। यह हालात को समझने और उस मुताबिक खुद को ढालने का खेल है। हमने बीते कुछ सालों में कई बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल की है और यही हमारी ताकत है। दूसरी टीमें दबाव झलने के लायक नहीं और इसी कारण वे हमारी तरह सफल नहीं रही हैं।”

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

भारत के खिताब बचाने की प्रबल सम्भावना : फ्लेचर Reviewed by on . सिडनी, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच डंकन फ्लेचर ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम के विश्व कप खिताब बचाने के प्रबल आसार हैं। फ्लेचर ने कहा कि बीते सिडनी, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच डंकन फ्लेचर ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम के विश्व कप खिताब बचाने के प्रबल आसार हैं। फ्लेचर ने कहा कि बीते Rating:
scroll to top