बुरिराम, 5 जून (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने कहा है कि उनकी टीम का प्रदर्शन वैसा ही है जैसा बुरिराम का मौसम है-एक समय सूरज चमकता है तो दूसरे पल तूफान होता है।
नए कोच ने कहा कि किंग्स कप के अपने पहले मैच में भारत ने दूसरे हाफ में कुछ चीजों में बदलाव किया इसलिए थोड़ी बेहतर खेली।
भारत को किंग्स कप के अपने पहले ही मैच में कुराकाओ ने 3-1 से हरा दिया।
स्टीमाक ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमारा गेंद पर नियंत्रण बहुत बेहतर था। हमारा जूनून, हमारी मूवमेंट्स, खासकर मिडफील्ड। यही हमने दो युवा खिलाड़ियों के साथ किया। पदार्पण करने वाले दोनों खिलाड़ी बेंच से आए थे।”
कोच ने कहा, “रायनेइर फर्नांडेज और 18 साल के अमरजीत सिंह दोनों दूसरे हाफ में आए थे। दोनों ने अपनी छाप छोड़ी। उनकी कवरिंग अच्छी थी। वह उन बड़े स्ट्राइकर्स के सामने आ रहे थे जो समस्याएं पैदा कर रहे थे। उन्हें सरेंडर नहीं किया। हमने हथियार नहीं डाले और लगातार मौके बनाते रहे।”
क्रोएशियाई कोच ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे पास दूसरे हाफ में गोल करने के पांच-छह मौके थे, लेकिन हमारे फैसले सही नहीं थे। उदाहरण के तौर पर जहां हमें गेंद को मारने चाहिए था तब हम पास दे रहे थे और जब पास देना था तब जोर से मार रहे थे। सीखना लंबी प्रक्रिया साबित होगा।”
कोच ने कहा, “मुझे अपनी टीम पर गर्व है खासकर जिस तरह से दूसरे हाफ में खेले उस पर।”
भारत को आठ जून को तीसरे स्थान के लिए प्लेऑफ में थाईलैंड या वियतनाम से भिड़ना है।