नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक स्वाभाविक वैश्विक साझेदारी है।
नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक स्वाभाविक वैश्विक साझेदारी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ शिखर बैठक में हिस्सा लेने के बाद मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध एक स्वाभाविक वैश्विक साझेदारी है।
उन्होंने कहा, “यह इस डिजिटल युग में अधिक प्रासंगिक हो गया है।”
मोदी ने कहा, “इस साझेदारी की सफलता हमारी प्रगति के लिए और दुनिया भर में शांति, स्थिरता व समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है।”