नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। भारत और अमेरिका ने बुधवार को एक रक्षा कार्ययोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो भारत की रक्षा क्षमता बढ़ाने पर केंद्रित है।
नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। भारत और अमेरिका ने बुधवार को एक रक्षा कार्ययोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो भारत की रक्षा क्षमता बढ़ाने पर केंद्रित है।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, समझौते में भारत की रक्षा क्षमता बढ़ाने के लिए उचित उपाय किए जाने की बात शामिल है।
सूत्रों ने कहा कि समझौते के अनुसार, अन्य बिंदुओं के अलावा भारत और अमेरिका एक विमान वाहक की डिजाइन तैयार करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
10 वर्षीय इस रक्षा कार्ययोजना समझौते को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के जनवरी में हुए भारत दौरे के दौरान नवीनीकृत किया गया था। इस वर्ष समाप्त हुए प्रथम कार्ययोजना समझौते पर हस्ताक्षर अमेरिका में 2005 में हुआ था, जिसपर तत्कालीन रक्षा मंत्री प्रणब मुखर्जी और तत्कालीन अमेरिकी रक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफील्ड ने हस्ताक्षर किए थे।