Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » भारत, अमेरिका निवेश संधि पर वार्ता बहाल करेंगे : मोदी (लीड-1)

भारत, अमेरिका निवेश संधि पर वार्ता बहाल करेंगे : मोदी (लीड-1)

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां कहा कि भारत द्विपक्षीय निवेश संधि पर अमेरिका के साथ अपनी बातचीत फिर शुरू करेगा, क्योंकि दोनों देशों का आर्थिक विकास बेहतर हो रहा है।

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां कहा कि भारत द्विपक्षीय निवेश संधि पर अमेरिका के साथ अपनी बातचीत फिर शुरू करेगा, क्योंकि दोनों देशों का आर्थिक विकास बेहतर हो रहा है।

मोदी ने यहां अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बातचीत के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “दोनों देशों में आर्थिक विकास पहले से मजबूत हो रहा है। हम द्विपक्षीय निवेश संधि पर बातचीत फिर से शुरू करेंगे।”

मोदी ने यह भी कहा कि भारत सामाजिक सुरक्षा समझौते पर भी अमेरिका के साथ चर्चा शुरू करेगा, जो अमेरिका में कार्यरत हजारों भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण है।

ओबामा ने अपने बयान में कहा, “हमारी आर्थिक साझेदारी बढ़ी है और हमारी आर्थिक साझेदारी से हमारे लोगों का दैनिक जीवन सुधरेगा। हम द्विपक्षीय निवेश संधि पर आगे चर्चा करेंगे।”

ओबामा ने भारत में व्यापार आसान बनाने के लिए मोदी के हाल सुधारों के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, “मेरे पिछले भारत दौरे और संसद को दिए मेरे संबोधन के समय से व्यापार बढ़ा है और हम प्रमुख वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग कर रहे हैं। हमारे देशों के बीच व्यापार 60 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है और यह 100 अरब डॉलर होने जा रहा है।”

भारत, अमेरिका निवेश संधि पर वार्ता बहाल करेंगे : मोदी (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां कहा कि भारत द्विपक्षीय निवेश संधि पर अमेरिका के साथ अपनी बातचीत फिर शुरू करेगा, क्यों नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां कहा कि भारत द्विपक्षीय निवेश संधि पर अमेरिका के साथ अपनी बातचीत फिर शुरू करेगा, क्यों Rating:
scroll to top