नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। विदेश सचिव एस. जयशंकर ने मंगलवार को अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री हेकमत करजई के साथ काबुल में 19 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद के हालात की समीक्षा की। इन हमलों में 64 लोगों की मौत हो गई थी।
जयशंकर और करजई ने हार्ट ऑफ एशिया इस्तांबुल प्रोसेस सम्मेलन की सह अध्यक्षता से पहले सम्मेलन के एजेंडे पर विचार के लिए मुलाकात की। सम्मेलन का उद्देश्य अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता लाना है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, “उन्होंने (जयशंकर और करजई ने) 19 अप्रैल को काबुल में हुए आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति और अफगानिस्तान में जारी हिंसा पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया पर चर्चा की।”
उन्होंने कहा, “ईरान में चाहबहार परियोजना की गतिविधियों और सलमा बांध पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही अफगानिस्तान को भारत द्वारा दी जा रही अन्य सहायता पर भी चर्चा की गई।”